WhatsApp Channel Join Now

7 लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडियाज (हर महीने होगी बंपर कमाई)

ladies ke liye ghar baithe koi business

आज के इस दौर में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है वो भी आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहती है। लेकिन, घर की जिम्मेदारियों की वजह से कई महिलाएं के लिए बाहर जाकर नौकरी करना संभव नहीं है।

अगर आप भी एक हाउसवाइफ या कामकाजी महिला है और अपना खुद का बिजनेस शुरू करके कुछ पैसे कमाना चाहती है तो आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है। आज हम आपको 7 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेडीज घर बैठे शुरू कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ा निवेश करने की जरुरत नहीं है, सिर्फ 10,000 रूपए के छोटे निवेश से आप शुरुआत कर सकते हैं।

आइये देखते हैं महिलाएं घर बैठे कौन से बिजनेस कर सकती हैं:

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के 7 बेहतरीन आइडियाज

1. टिफिन सर्विस

अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है, करीब 20,000 रुपये के छोटे से निवेश से इस काम को शुरू किया जा सकता है।

बढ़ते शहरीकरण के कारण लोगो के जीवन में व्यस्तता बढ़ गयी है। उनके पास इतना समय नहीं है कि वो घर पर खुद के लिए खाना बना सके। ऐसे में आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करके इस तरह के कस्टमर बेस को टारगेट कर सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए आपको ग्राहक हॉस्टल, ऑफिस और उद्योगों के पास मिल जायेंगे। आप इन जगहों पर विजिट करके लोगों को अपने टिफिन बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकती है। लेकिन, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि सर्विस देने वाला एरिया 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में हो। ताकि, आप ग्राहकों को गरमा गरम और ताजा खाना डिलीवर कर पाएं। चूंकि, ये बिजनेस खाने से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको FSSAI से फूड लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा।

शुरुआत में यह बिजनेस थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, मगर एक बार कस्टमर बेस मजबूत होने के बाद आपको इससे मुनाफा ही होगा।

2. ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जो महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त है. आजकल महिलाओं के बीच ब्यूटी प्रोडक्ट्स और वेलनेस पार्लर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। छोटे-छोटे गांवों से लेकर शहरों तक ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं। शादी हो या कोई त्यौहार, महिलाएं हर मौके पर ब्यूटी पार्लर जा रही हैं और इस वजह से यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है।

अगर आप कम निवेश में एक बिजनेस करने की तलाश में है तो आपको ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहिए। इस बिजनेस को आप अपने घर से ही छोटे स्तर पर ₹40,000 से ₹50,000 तक का निवेश करके शुरू कर सकते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर खोलने का खर्च 10 से 15 लाख रुपए तक आ सकता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जिस एरिया में आप अपना ब्यूटी पार्लर खोलने जा रहे हैं, वहां के ग्राहकों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं की लागत तय करें। शुरुआत में सर्विस की कीमत कम रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पार्लर की तरफ आकर्षित हो। इसके साथ ही आपको अच्छी गुणवत्ता के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मशीनरी, फर्नीचर इत्यादि जरुरी चीजे भी लेने होंगे। यदि आपको बिजनेस में सफलता चाहिए तो क्वालिटी से कभी समझौता न करें।

3. फ्रीलांस राइटिंग करना

अगर आप घर बैठे कोई जॉब करना चाहती है तो आपको फ्रीलांस राइटिंग करना चाहिए। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सी वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया पेज है जो हमेशा एक अच्छे राइटर की तलाश में रहते है। यदि आपके पास आर्टिकल राइटिंग का अच्छा अनुभव है या फिर आप किसी भी टॉपिक पर अच्छे से लिख सकते है तो यह क्षेत्र आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।

फ़्रीलांस राइटिंग का काम करने के लिए कोई विशेष डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है, बस आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल होनी चाहिए। आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि Upwork, Fiverr और Guru पर जाकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

इस फील्ड में PPW (price per word) के हिसाब से पैसे दिए जाते है। उदाहरण के लिए, 1000 words का आर्टिकल लिखने पर आपको 500 से 1000 रुपए मिल सकते हैं। हालांकि, यह रेट वेबसाइट और क्लाइंट के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकते हैं।

4. ट्यूशन पढ़ाना

अगर आप एक पढ़ी-लिखी महिला हैं तो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर हर महीने अच्छा पैसा कमा सकती हैं। यह काम आप अपने घर को सँभालते हुए भी कर सकती है। आपको सुबह या शाम में केवल 1 से 2 घंटे इस काम को देने होंगे। आप अपने एरिया के छोटे बच्चों को ट्यूशन की सेवाएं दे सकती है और उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकती हैं।

आप चाहें तो Udemy, Coursera और Teachable जैसे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म से जुड़कर भी अपने ज्ञान को बड़े दर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में पैसे कमाने की अपार संभावनाएं हैं, अगर आप किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तो आप यहां से अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं।

5. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

क्या आप जानते हैं कि मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करके आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं? जी हां, यह बिल्कुल सच है।

आज के समय में हर जगह मोमबत्तियों की मांग है, फिर चाहे किसी की बर्थडे पार्टी हो या किसी की शादी की सालगिरह, लोग हर जगह डिजाइनर मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, आजकल सुगंधित मोमबत्तियाँ भी प्रचलन में हैं, जिनका इस्तेमाल घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए किया जाता है।

भारत में मोमबत्ती बनाने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, एक अनुमान के अनुसार, भारत में मोमबत्ती निर्माण उद्योग के 2026 तक लगभग 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

अगर आप भी एक महिला हैं और कम निवेश में कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रही हैं, तो आपको मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहिए। आप इस व्यवसाय को अपने घर के खाली कमरे से शुरू कर सकती हैं। इस व्यवसाय को 20,000 रुपये की छोटी पूंजी से शुरू किया जा सकता है। छोटे पैमाने पर शुरू करने पर आपको मैनपावर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पैराफिन मोम, सूत की बत्ती, कैंडल मोल्ड, मोम गलाने के लिए बर्तन, रंग, सुगन्धित तेल इत्यादि की जरुरत पड़ेगी।

शुरुआत में आप मोमबत्ती के सांचे का इस्तेमाल करके मोमबत्तियाँ बना सकते हैं। हालांकि, व्यवसाय को बड़े पैमाने पर ले जाने के लिए, आपको मोमबत्ती बनाने की मशीन में निवेश करना पड़ सकता है।

अगर आप रोजाना 300-400 मोमबत्तियां बनाते हैं, तो आप आसानी से हर महीने 25,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं। आप तैयार मोमबत्तियों को स्थानीय बाजार में या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए बेच सकते हैं।

6. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचना

जिस प्रकार से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, ये आमलोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे है। ऐसे में सभी महिलाओं के लिए ये संभव नहीं है कि वे सोने और चांदी के गहने खरीद सके। इसी कारण बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड में तेजी आयी है। स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह ज्वेलरी काफी कम कीमत पर मिल जाते है जिसके कारण यह बहुत जल्दी बिकते हैं।

अगर आप 50 हजार के छोटे निवेश से कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने का काम शुरू करना चाहिए। लोगों के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आप कम समय में इस व्यवसाय से भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

आप होलसेल बाजार से सस्ती कीमतों पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। माल खरीदने के लिए आप दिल्ली की सदर मार्केट, मुंबई (चोर बाजार), कोलकाता (न्यू मार्केट), हैदराबाद (चारमीनार मार्केट) आदि जगहों पर जा सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 60 से 70 प्रतिशत तक हो सकता है। आप रिटेल मार्केट में ज्वेलरी को 10 गुना महंगा बेच सकते हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सबसे ज्यादा रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट, नेकलेस की शॉपिंग होती है, इसलिए इन आइटम्स को थोक मार्केट से जरूर खरीदें। यदि आप रोज़ाना 3000 रूपए की सेल करते हैं तो आपको उसमें 1500 से 2000 की कमाई जरूर हो जाएगी। इस तरह से आप हर महीने 40,000 से 60,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

7. सिलाई और कढ़ाई का काम

अगर आपको सिलाई-कढ़ाई का काम आता है तो आप अपना सिलाई सेंटर खोल सकते हैं। लोग डेली के काम, शादी-पार्टी, फ़ंक्शन और ऑफिस जाने के लिए कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं। यदि आप कपड़े सिलने में माहिर है तो आपको इस बिजनेस से बड़ा मुनाफा हो सकता है।

आप लेडीज के कपड़े जैसे सलवार-सूट, ब्लाउज, पेटीकोट, पैजामा आदि स्टीच करके अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। सिलाई-कढ़ाई का काम (Stitching Work) करने के लिए आपको कुछ टूल्स की आवश्यकता पड़ेगी, जैसे कि सिलाई मशीन, कैंची, मापने का टेप, सुई और धागे, प्रेस, आर्महोल स्केल इत्यादि। इन सब टूल्स को खरीदने के लिए आपको करीब 10,000 रूपए का निवेश करना पड़ेगा। वैसे तो इसमें दुकान का रेंट भी शामिल होता है, मगर घर बैठे शुरू करने की अवस्था में आपको दुकान का रेंट नहीं देना होगा।

इस बिजनेस से होने वाली कमाई पूरी तरह से कस्टमर पर निर्भर करती है, अगर आपकी दुकान किसी बिजी एरिया में है जहां आसपास दूसरा कोई और सिलाई-कढ़ाई का काम नहीं करता है तो आपकी आमदनी काफी अच्छी होगी। इसके साथ ही अगर आप अच्छी फ़िनिशिंग के साथ कस्टमर को कपड़ा वापस देते है, तो वो आपके पास रिपीट कस्टमर के तौर पर आएंगे। अगर आपके पास डेली कपड़े सिलने व फ़िटिंग के लिए आर्डर आते है तो आप महीने के 8 से 10 हजार रूपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

Disclaimer: किसी भी व्यवसाय या नए उद्यम को शुरू करने में जोखिम की संभावना रहती है, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने के बाद ही कोई कदम उठाएं।