जैसा की आप सभी जानते होंगे कि RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) किसी भी गाड़ी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे गाड़ी चलाते समय हमेशा अपने पास रखना चाहिए। क्योंकि, अगर आप बिना आरसी के वाहन चलाते पाए गए तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर आपकी गाड़ी भी जब्त की जा सकती है।
अगर आपको अभी तक गाड़ी की RC नहीं मिली है या फिर वह कहीं खो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको किसी भी वाहन की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए ऑनलाइन आरसी निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
Overview: RC Online Download Kaise Kare
आर्टिकल का नाम | गाड़ी की RC ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें |
उद्देश्य | वाहन का RC डाउनलोड करना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
आरसी बुक में क्या जानकारी रहती है?
RC यानी Vehicle Registration Certificate में आपके वाहन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जो इस प्रकार है:
- रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration No.)
- चेसिस नंबर (Chassis No.)
- पंजीकरण की तिथि (Date of Registration)
- पंजीकरण की वैधता (Registration Validity)
- इंजन नंबर (Engine No.)
- वाहन मालिक का नाम (Vehicle Owner Name)
- वाहन मालिक का पता (Vehicle Owner Address)
- वाहन कंपनी का नाम (Vehicle Company Name)
गाड़ी की RC ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
आइए घर बैठे गाड़ी की Original RC डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।
- सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर Vehicle Related Services के सेक्शन पर जाएँ और Vehicle Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने राज्य का चयन करें।
- फिर Vehicle Registration No. के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद नियम और शर्तों को स्वीकार करें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहाँ मेनू बार में Download Document के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट से “RC Print (Form 23)” का विकल्प चुने।
- अगले पेज पर अपनी गाड़ी का Registration Number, Chassis No, तथा Engine Number दर्ज करें।
- इसके बाद Verify Details के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने RC की डिजिटल कॉपी खुलकर आ जाएगी। आप चाहे तो इसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से RC कैसे डाउनलोड करें?
DigiLocker को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है, और यह हर जगह मान्य है। अगर आपके पास आरसी की हार्ड कॉपी नहीं है तो आप डिजीलॉकर में Vehicle Registration Certificate (आरसी) डाउनलोड कर सकते हैं और इसे ट्रैफिक पुलिस को दिखाकर अपने वाहन का सत्यापन कर सकते हैं।
आइये डिजिलॉकर पर RC कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानते हैं।
- डिजीलॉकर में आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- इसके बाद सर्च बार में Digilocker टाइप करके सर्च करें।
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप को इनस्टॉल करें।
- अगर आपके पास DigiLocker में अकाउंट नहीं है तो पहले एक अकाउंट बनाएं. अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो ऐप में लॉगइन करें।
- इसके बाद सर्च के सेक्शन पर जाकर Registration of Vehicles टाइप करें, और उसपर टैप करें।
- इसके बाद अपने Transport Department का चयन करें। (यहाँ हमने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश को चुना है)
- नए पेज पर अपना पूरा नाम (आधार के अनुसार), वाहन का Registration No तथा Chassis No. दर्ज करें। इसके बाद चेक बॉक्स पर टिक कर अपनी सहमति दें।
- फिर Get Document के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Home के ऑप्शन पर क्लिक कर एप्लीकेशन के होमपेज पर आ जाएँ।
- फिर Issued के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने My Issued document की लिस्ट खुलकर आएगी। यहाँ पर आपको वो सभी डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे जो आपके द्वारा डिजिलॉकर में डाउनलोड किये गए हैं।
- अपने गाड़ी की आरसी डाउनलोड करने के लिए लिस्ट में Registration of Vehicles के सामने दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।
- तो इस तरह आप डिजिलॉकर ऐप के जरिए आसानी से ऑनलाइन RC डाउनलोड कर सकते हैं।
गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें (FAQ)
Q. ऑनलाइन आरसी बुक कैसे निकाले?
Ans. आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ऑनलाइन आरसी बुक निकाल सकते हैं।
Q. ऑनलाइन आरसी बुक निकालने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है?
Ans. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी गाड़ी की RC निकालना चाहते है तो आपके पास Registration Number, Chassis No, तथा Engine Number होना चाहिए।
Q. मोटरसाइकिल की आरसी कितने दिन में आती है?
Ans. RTO में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन बाद करीब 7 से 10 दिनों के अंदर नई आरसी आवेदक के पास भेज दी जाती है।
समापन
तो दोस्तों इस तरह आप डिजीलॉकर और परिवहन सेवा वेबसाइट की मदद से अपने वाहन की आरसी बुक डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे आपको अपनी बाइक की आरसी बुक चाहिए या कार की, आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन RC निकाल सकते हैं।
यदि आपको ऑनलाइन तरीके से RC निकलने में कोई परेशानी आ रही है, तो अपने निकटतम RTO ऑफिस में जाकर भी Original RC Book निकलवा सकते हैं।