WhatsApp Channel Join Now

e-Challan Status कैसे चेक करें? जानें घर बैठे ऑनलाइन चालान भरने का तरीका

e challan kaise check kare

E Challan Status: अक्सर लोग गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं, जिसका उन्हें भी पता नहीं होता। आजकल ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाईटेक कैमरे इतने एक्टिव हो गए हैं कि एक छोटी सी गलती पर भी आपका चालान कट सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या रिश्तेदार को गाड़ी दे देते हैं और वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी वापस कर देते हैं, जिसके बारे में वाहन मालिक को पता नहीं चलता। आपको भनक भी नहीं लगती और पल भर में आपका ई-चालान कट जाता है। ऐसे में समय-समय पर ई-चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करते रहना चाहिए, ताकि आपको पता चल सके कि आपके वाहन पर कोई चालान पेंडिंग है या नहीं।

अगर आपको लगता है कि आपकी गाड़ी का e-Challan कटा है, तो अब आप उसका स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। अब आपको चालान देखने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, यह काम आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। सिर्फ चालान चेक ही नहीं, आप ऑनलाइन चालान का भुगतान भी कर सकते हैं।

चलिए e Challan Check करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

e-Challan क्या है?

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार अपराध के आधार पर चालक पर जुर्माना लगाया जाता है। ये चालान हैंडहेल्ड या सीसीटीवी के माध्यम से जारी किए जाते हैं जिन्हें ई-चालान कहा जाता है।

आमतौर पर ई-चालान वैध ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन के जरूरी दस्तावेज न होने पर जारी किया जाता है। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने या ट्रैफिक जाम करने या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी ई-चालान जारी किया जा सकता है। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान काटा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Vehicle RC Download: गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें

e-Challan कैसे चेक करें?

  • ई-चालान चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएँ।
  • आपके सामने eChallan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का पेज खुलकर आएगा।
  • मेन्यू में Check Online Services के ऊपर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में ‘चेक चालान स्टेटस’ का विकल्प चुनें।

e challan check

  • अगले पेज पर चालान डिटेल्स देखने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे: Challan Number, Vehicle Number या DL Number
  • यहाँ पर Vehicle Number के विकल्प को चुने और अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज करें।

e challan check online

  • इसके बाद चैसिस नंबर या इंजन नंबर दर्ज करें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Get Detail के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आपका ई-चालान स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा। अगर आपकी गाड़ी पर कोई पेंडिंग चालान है तो उसका विवरण यहाँ दिख जायेगा। अगर कोई ई-चालान नहीं हुआ है तो आपको Challan not found लिखा हुआ दिखाई देगा।

e-Challan का भुगतान कैसे करें?

यदि आप ई-चालान का भुगतान करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर चालान नंबर/वाहन नंबर/डीएल नंबर में से कोई एक सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद सेलेक्ट किये गए विकल्प का विवरण दर्ज करें।
  • फिर नीचे कैप्चा कोड दर्ज कर Get Detail के बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऑनलाइन चालान भरने के लिए ‘Pay Now‘ के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके बाद जुर्माना भरने के लिए उपयुक्त पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें।
  • भुगतान करने के बाद आपको एक ट्रांजेक्शन आईडी मिलेगी, इसे भविष्य के संदर्भ के लिए नोट कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें

FAQs: e-Challan Status

Q. e-Challan स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans. अपनी गाड़ी का e-Challan स्टेटस चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan को ओपन करें। वेबसाइट पर पहुंचकर अपना चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करके आप अपना चालान चेक कर सकते हैं।

Q. e-Challan की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. e-Challan की आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ है।

Q.अगर ई-चालान जमा न किया जाए तो क्या होगा?
Ans. अगर समय पर ई-चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिया जाता है. ऐसे मामलों में आपको कोर्ट जाकर चालान भरना होगा। इसलिए, क़ानूनी पचड़ो से बचने के लिए समय पर जुर्माने की राशि भर दें।

Q. ई-चालान का भुगतान कितने दिन में करना होता है?
Ans. आपको ई-चालान जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा। यदि आप तय तारीख तक भुगतान नहीं करते हैं तो आपको 10 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा।

Q. क्या मैं ई-चालान का भुगतान ऑफ़लाइन कर सकता हूँ?
Ans. हां, आप अपने शहर के किसी भी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पर जाकर ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं।