UP Ration Card Status: जैसा की आप सभी जानते होंगे की राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके माध्यम से देश में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों पर राशन दिया जाता है। इतना ही नहीं राशन कार्ड का उपयोग बहुत सारी सरकारी योजनाओं में आवेदन करने, पैन कार्ड बनाने और नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी किया जाता है।
हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने राशन कार्ड बना लिया है और उसका लाभ भी उठा रहे हैं। इसके साथ ही कई सारे ऐसे लोग भी है जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है।
यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आपने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है, तो आप उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट @nfsa.up.gov.in पर जाकर अपने राशन कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं। आप सिर्फ अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से UP Ration Card Application Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
चलिए उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का स्टेटस कैसे देखा जाता है, इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
UP Ration Card Status Check 2024
आर्टिकल का नाम | UP Ration Card Status 2024 |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड आवेदन की स्थिति का पता लगाना |
हेल्पलाइन नंबर | 1967 / 14445 |
टोल फ्री नंबर | 1800-1800-150 |
आधिकारिक वेबसाइट | fcs.up.gov.in |
UP Ration Card Application Status 2024
राशन कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेजों की श्रेणी में रखा जाता है, इसके माध्यम से गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को गेहूं, दाल, चावल, नमक, चीनी जैसी बुनियादी चीज़ों का वितरण किया जाता है। इसके साथ ही बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी राशन कार्ड ज़रूरी होता है।
इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने हेतु बहुत सारे लोग हर साल नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन देते हैं। ऐसे सभी नागरिकों की लिस्ट सरकार खाद्य एवं रसद विभाग की ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करती है, जिन लोगों का उस लिस्ट में नाम होता है उन्हें नया राशन कार्ड जारी किया जाता है।
यूपी सरकार ने भी अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने राशन कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आप घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें
यूपी राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक की कॉपी
यह भी पढ़ें: UPPCL: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो अब ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। आईये, यूपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
- सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जायें।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज पर ‘महत्वपूर्ण लिंक’ के सेक्शन पर जायें और “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर अपना सन्दर्भ आई० डी०/राशन आई० डी० दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरके “आवेदन स्थिति हेतु ओ० टी० पी० प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके राशन कार्ड में पंजीकृत मोबाइल संख्या पर एक OTP प्राप्त होगा |
- उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर ओटीपी को सत्यापित करें।
- ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर यूपी राशन कार्ड स्टेटस खुलकर आ जायेगा।
- इस तरह आप आसानी से UP Ration Card Status 2024 चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड संख्या से एप्लीकेशन स्टेटस जानने का तरीका
अगर आप यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस अपने राशन कार्ड संख्या के माध्यम से चेक करना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें।
- आवेदक उ. प्र. खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट को ओपन करें।
- होमपेज में ‘महत्वपूर्ण लिंक’ के सेक्शन पर जाकर “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजे” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर पात्रता सूची देखने हेतु 2 ऑप्शन दिए जाएंगे: ‘राशन कार्ड संख्या से’ और ‘राशन कार्ड अन्य विवरण से’
- यदि आप ‘राशन कार्ड संख्या से’ ऑप्शन का चयन करते हैं तो “12 अंको की राशन कार्ड संख्या” को दर्ज करें, फिर कैप्चा भर कर “खोजें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- हालाँकि, अगर आप ‘राशन कार्ड अन्य विवरण से’ के ऑप्शन का चयन करते हैं तो आपको अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी। जैसे की जिला, क्षेत्र, विकासखंड, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम इत्यादि। अंत में “खोजें” के बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
FAQ: UP Ration Card Status
Q. यूपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. UP Ration Card Status चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ है।
Q. यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के कितने दिन बाद मिल जाएगा?
Ans. यूपी राशन कार्ड आवेदन के 30 दिनों के बाद मिल जाता है।
Q. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
Ans. यूपी राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर मेनू में “डाउनलोड फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
Q. यूपी राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. यदि आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप इस टोल फ्री नंबर – 1800 1800 150 या हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445 पर संपर्क कर सकते हैं।