12 Mahine Chalne Wala Business: क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं जो साल भर मुनाफा दे? अगर हां, तो आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल के 12 महीने चलेंगे।
आज के दौर में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन लोग यह तय नहीं कर पाते कि कौन सा बिजनेस करें। इसे मार्गदर्शन की कमी कहें या गलत बिजनेस चुनने का डर – दोनों ही बातें किसी न किसी तरह से सच है।
एक सफल बिजनेस को शुरू करना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। लेकिन अगर आप ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं जो आपको साल के 365 दिन कमाई कराये, तो आपके सफल होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
आज हम आपको 10 ऐसे सदाबहार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको साल भर पैसे कमाने में मदद करेंगे। चाहे आप शहर में रहते हों या गांव में, ये बिजनेस आपको साल के सभी 12 महीने मुनाफा दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये बिजनेस हर मौसम में चलते हैं और इन्हें शुरू करने के लिए बड़े निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
देखिये, वैसे तो कई सारे बिजनेस के विकल्प मौजूद हैं जिन्हें कम निवेश में शुरू किया जा सकता है, मगर आज हम आपको टॉप 10 बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी देंगे जो सालभर चलें और आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई कराएं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस | अनुमानित आय |
1. ई-कॉमर्स स्टोर | ₹30,000 – ₹40,000 |
2. फास्ट फूड की दुकान | ₹25,000 – ₹30,000 |
3. हेयर सैलून | ₹20,000 – ₹30,000 |
4. ब्लॉग्गिंग | ₹10,000 – ₹50,000 |
5. किराने की दुकान | ₹20,000 – ₹30,000 |
6. नाश्ते की दुकान | ₹20,000 – ₹35,000 |
7. कपड़े की दुकान | ₹30,000 – ₹40,000 |
8. क्लाउड किचन | ₹20,000 – ₹50,000 |
9. मोबाइल रिपेयरिंग | ₹15,000 – ₹25,000 |
10. जिम खोलें | ₹40,000 – ₹50,000 |
1. ई-कॉमर्स स्टोर
आजकल बहुत से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म आ गए हैं जो आपको उत्पाद बेचने के लिए एक आसान जरिया प्रदान करते हैं। आप इन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एक छोटी सी फीस देकर अपना खुद का ई-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते हैं, जहाँ आप अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई बड़ा निवेश नहीं करना पड़ता है, आप अपने घर पर ही एक छोटी सी इन्वेंट्री तैयार करके इसे शुरू कर सकते हैं।
आप अपने लोकल मार्केट या ऑनलाइन होलसेल स्टोर से सस्ते दामों पर उत्पाद खरीद सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शुरुआत में कम मात्रा में ही सामान खरीदें ताकि आप प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर सकें। जब आपके प्रोडक्ट के लिए ज़्यादा ऑर्डर मिलने लगे तो उसी हिसाब से सामान की मात्रा बढ़ा दें। आप अपने उत्पादों को बेचने के लिए Amazon, Flipkart और Meesho जैसी विश्वसनीय कंपनियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?
2. फास्ट फूड की दुकान
आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खाना फास्ट फूड है। चाहे स्कूल जाने वाले बच्चे हो या ऑफिस जाने वाले वयस्क-सभी फास्ट फ़ूड को बड़े चाव से खाते हैं। इसका स्वाद घर में बनने वाले पारंपरिक व्यंजनों से हटकर होता है, इसलिए ग्राहक इससे ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाते हैं।
अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आपको फास्ट फूड की दुकान जरूर खोलनी चाहिए। फास्ट फूड में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले व्यंजनों में पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्रेंच फ्राई, चाऊमीन, मोमोस जैसी चीजें शामिल है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है। अपनी दुकान को ऐसी जगह खोलें जहाँ लोगों की आवाजाही अधिक हो जैसे की स्कूल-कॉलेज, मेन रोड, पार्क, सिनेमा हॉल, मार्केट के पास।
फास्ट फूड की दुकान खोलने में ज्यादा पैसे नहीं लगते हैं, आप इसे 20,000 रुपये के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं। चूंकि यह बिजनेस खाद्य उत्पादों से संबंधित है, इसलिए इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको FSSAI से फूड लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें जोखिम कम है, अगर पूरी मेहनत और लगन के साथ इस बिजनेस को किया जाए तो आपका प्रॉफिट भी जबरदस्त होगा।
3. हेयर सैलून
यदि आप किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं जिसे शुरू करना आसान हो और कम से कम निवेश के साथ शुरू किया जा सके, तो आपको हेयर सैलून का बिजनेस शुरू करना चाहिए। यह सबसे आसान और फायदा देने वाला बिजनेस में से एक है। इस बिजनेस के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है, कम पढ़ें लिखे लोग भी इसे शुरू कर सकते हैं—बशर्ते आपके अंदर स्किल हो।
सैलून बिजनेस के दो प्रकार होते हैं, पहला पुरुषों के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए। पुरुषों का सैलून महिलाओं के सैलून की तुलना में खोलना थोड़ा सस्ता पड़ता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी जगह चुननी होगी, जहाँ लोग ज्यादा तादाद में आते हो जैसे कि मार्केट या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास।
सैलून में आप बाल-दाढ़ी कटिंग के अलावा मसाज और फेसिअल का भी काम कर सकते है, जिससे आपका मुनाफा भी बढ़ जायेगा। आमतौर पर, सैलून हेयर कटिंग और शेविंग करने के लिए 100 से 150 रुपए तक चार्ज करते हैं। अगर आप डेली 20 लोगों को भी सर्विस देते हैं तो आप महीने का औसतन 50,000 से 60,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
4. ब्लॉग्गिंग
अगर आप सिर्फ ₹10,000 का निवेश करके कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग शुरू करना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा। आजकल बहुत सी कंपनियाँ होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करती हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी कंपनी से अच्छा और तेज होस्टिंग प्लान खरीद सकते हैं। फिर आप जिस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, उसका चुनाव करना होगा। आप कुछ लोकप्रिय कैटेगरी जैसे टेक्नोलॉजी, ट्रेवल, फिटनेस, फैशन तथा फूड में से किसी एक को चुनकर अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग एक कला है इसलिए किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले उस पर अच्छे से रिसर्च कर लें ताकि आप विजिटर्स को सटीक जानकारी दे सकें। आप चाहें तो पैसे देकर कॉन्ट्रैक्ट पर भी किसी अच्छे कंटेंट राइटर को रख सकते हैं, जिससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा। लेकिन, एक बात का ध्यान रखें आपको लगातार अच्छा कंटेंट पोस्ट करते रहना होगा ताकि सर्च इंजन आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भेजे।
जब आपके ब्लॉग पर अच्छी तादाद में विजिटर आने लगे तो आप उसे विज्ञापन के जरिये मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए आप Google Adsense या एफिलिएट मार्केटिंग का प्रयोग कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
5. किराने की दुकान
भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो किराने की दुकान से परिचित न हो। चाहे कितने भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आ जाएं, लोग अपने नजदीकी किराने की दुकान से ही सामान खरीदना पसंद करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें सालभर डिमांड बनी रहती है।
किराने की दुकान खोलने के लिए आपको करीब 4 से 5 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। साथ ही आपको सामान बेचने तथा स्टोर करने के लिए 100 से 1,000 वर्ग फुट की दुकान चाहिए होगी। आप अपनी दुकान में चावल, दालें, चीनी, आटा, मैदा, मसाले और तेल जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुएं रख सकते हैं। साथ ही, ग्राहकों की मांग के अनुसार नए उत्पाद भी मंगवा सकते हैं। आजकल तो कई किराने की दुकानों में कोल्ड ड्रिंक, दही, ब्रेड और अंडे भी मिलने लग गए हैं, जो कि काफी तेजी से बिकते हैं।
किराना स्टोर ऐसी जगह शुरू करें जहाँ ज्यादा प्रतिस्पर्धा न हो। आप अपने गली-मोहल्ले में इसे शुरू कर सकते हैं, जहां पहले से ज्यादा किराना स्टोर उपलब्ध न हों। इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी दुकान पर निर्भर होंगे, जिससे आपकी दुकान की आय बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें
6. नाश्ते की दुकान
हर किसी के दिन की शुरुआत सुबह के नाश्ते से होती है। सुबह का नाश्ता अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया जाता है ताकि हमारा शरीर पूरे दिन की भागदौड़ के लिए तैयार हो सके। हालांकि, बिजी शेड्यूल और समय की कमी के कारण कई लोग घर पर नाश्ता नहीं कर पाते। इसलिए, ऐसे लोग बाहर ही नाश्ता करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप नाश्ते की दुकान शुरू करते हैं, तो आप इस बिजनेस से बहुत कम समय में अच्छी इनकम कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 365 दिन चलता है, जिसे शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती।
आप इस दुकान को ऐसी जगह पर खोल सकते हैं जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा हो, ताकि आपको ग्राहकों का इंतजार न करना पड़े. नाश्ते की दुकान स्कूल-कॉलेज, बाजार, हॉस्टल, अस्पताल, कंपनी या शॉपिंग मॉल के पास खोली जा सकती है। आपका लोकेशन जितना अच्छा होगा, उसी हिसाब से आपका मुनाफा भी बढ़ेगा।
नाश्ते की दुकान खोलने से पहले आपको उसका मेन्यू तैयार करना होगा। उदाहरण के लिए, आप साउथ इंडियन व्यंजन बेचना चाहते हैं या नॉर्थ इंडियन। क्यूँकि, अगर आप हर चीज़ बेचने के लिए जायेंगे तो वो करना थोड़ा मुश्किल होगा। अगर आप साउथ इंडियन मेन्यू कार्ड रखते हैं तो इसमें आपको इडली, डोसा, उत्तपम, वड़ा, उपमा को शामिल करना होगा। वहीं नार्थ इंडियन स्टाइल मेन्यू में आप पूरी-आलू, कुलचा, आलू पराठा, दही बड़ा, पोहा, समोसा, कचोरी, ढोकला इत्यादि चीज़े शामिल कर सकते हैं।
हालांकि नाश्ते का बिजनेस शुरू करने से पहले स्थानीय बाजार में जाकर सभी व्यंजनों के रेट के बारे में रिसर्च कर लें, ताकि दुकान खोलने के बाद आप अपने व्यंजनों के रेट उसी के अनुसार रख सकें। इस बिजनेस में 50 से 60 फीसदी तक मार्जिन होता है, अगर आप रोज 2500 रुपए कमाते हैं तो आपका प्रॉफिट करीब 1500 रुपए तक होगा।
7. कपड़े की दुकान
भारत में यदि कोई ऐसा व्यवसाय है जो लोगों को सबसे अधिक रोजगार प्रदान करता है तो वह है कपड़ा उद्योग। देशभर में इस बिजनेस से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग जूड़े हए हैं, जिसके भविष्य में बढ़ने की सम्भावना और अधिक है।
अगर आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो बिना रुके 12 महीने चल सके तो आपको कपड़े की दुकान खोलनी चाहिए। भारत में लोग कपड़ों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं। पहले लोग विशेष अवसरों और त्योहारों पर कपड़े खरीदते थे, लेकिन अब प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के कारण लोग जब चाहें तब कपड़े खरीदने लगे हैं। इस व्यावहारिक पैटर्न में आये बदलाव के कारण इस व्यवसाय में सफलता की संभावना बहुत बढ़ गई है।
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आपको थोड़ा मार्केट रिसर्च करना होगा कि आपके इलाके में लोग किस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। साथ ही, वे कपड़ों पर कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं। क्योंकि, अगर आप ग्राहकों के बजट से बाहर का उत्पाद बेचेंगे तो उसके बिकने की संभावना न के बराबर होगी। अपनी दुकान को ऐसी जगह पर खोलें जहाँ भीड़भाड़ ज्यादा हो जैसे कि मेन मार्केट के पास।
इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते हैं। महिलाओं के कपड़े जैसे साड़ी, कुर्ती, सूट आदि या पुरुषों के कपड़े – फॉर्मल पैंट, जींस, शर्ट, टी-शर्ट आदि, या बच्चों के कपड़े। आप थोक बाजार से कपड़ों का स्टॉक मंगवाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्यूंकि आप जितना सस्ता माल खरीदेंगे उतना ही आपका प्रॉफिट मार्जिन बढ़ेगा. हालांकि, शुरुआत में ज्यादा स्टॉक न ऑर्डर करें, जब बिजनेस बढ़ने लगे तो आप उसके हिसाब से सामान ऑर्डर कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए आप दिल्ली, गुजरात और कोलकाता के थोक बाजार जा सकते हैं।
अगर निवेश की बात करें तो भारत में कपड़े की दुकान खोलने के लिए आपको लगभग 3 लाख से 10 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें
8. क्लाउड किचन
आपने हाल के दिनों में क्लाउड किचन का नाम जरूर सुना होगा। आज के समय में यह बिजनेस बहुत ट्रेंडिंग में है और रोजगार का अच्छा विकल्प बन चुका है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आप खाना बनाने के शौक़ीन है तो आप भी इस बिजनेस में हाथ आज़मा सकते हैं। घर से क्लाउड किचन की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले FSSAI से फूड लाइसेंस प्राप्त करना होगा। लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमे ₹2,000 से लेकर ₹5,000 तक का खर्च आ सकता है। आवेदन करने के 10 से 15 दिनों के भीतर आपको लाइसेंस प्राप्त हो जाता है, जिसके बाद आप अपना क्लाउड किचन खोल सकते हैं।
FSSAI से फूड लाइसेंस मिलने के बाद आप Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों में क्लाउड किचन को लिस्ट करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप जिस डिश को बनाने में माहिर हैं, उसे मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप Zomato और Swiggy पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश के बारे में पता लगा सकते हैं। अगर आपको वह डिश बनानी आती है, तो आप उसे भी अपने मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। चूंकि यह बिजनेस घर से शुरू होता है, इसलिए इसे 15,000 से 20,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।
हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि होने वाले मुनाफे में से जोमैटो और स्विगी को 30% कमीशन भी देना होता है।
9. मोबाइल रिपेयरिंग
आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। अमीर हो या गरीब, हर किसी को इसकी जरूरत होती है। वर्तमान में, भारत में 1 मिलियन से अधिक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, जो 2029 तक 8.3% बढ़ने का अनुमान है।
आजकल लोग घंटो तक मोबाइल फ़ोन का उपयोग है, और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स होने की वजह से ये ख़राब भी होते हैं। जिसे ठीक करने के किसी प्रोफेशनल तकनीशियन की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसकी डिमांड कभी कम न हो तो आपको मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू करना चाहिए।
आजकल गांव से लेकर शहरों तक मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले टेक्नीशियन की डिमांड है। इस बिजनेस को कम पढ़ें लिखे लोग भी शुरू करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक मोबाइल रिपेयर कोर्स करना होगा, जो कि 3 से 6 महीने तक का होता है। एक बार रिपेयर का काम सीख कर आप अपनी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते है। आप चाहे तो किसी स्मार्टफोन ब्रांड के तकनीशियन के रूप में काम कर सकते हैं।
रिपेयर का काम करने के लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग टूल भी खरीदने होंगे जो आपको 8 से 10 हजार रुपए में मिल जायेंगे।
10. जिम खोलें
आज के दौर में लोगों की लाइफ़स्टाइल काफी बदल गई है। हर कोई खुद को फिट देखना चाहता है इसलिए जिम सेंटर्स की मांग काफी बढ़ गई है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिसमें आपकी कमाई साल भर होती है। शहर हो या गांव, जिम का बिजनेस हर जगह सुपरहिट है।
जिम खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह चुननी होगी। यह ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ लोग आसानी से आ सकें। साथ ही, आपके जिम में पार्किंग की सुविधा भी होनी चाहिए। आप अपना जिम रिहायशी इलाकों और कमर्शियल हब के नजदीक खोल सकते हैं, क्योंकि ऐसी जगहों पर ग्राहक आसानी से मिल जाते हैं।
आमतौर पर छोटा जिम खोलने के लिए आपको 7 लाख से 10 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ता है। जिसमें आपको बेसिक फिटनेस इक्विपमेंट मिलते हैं. बड़े पैमाने पर जिम खोलने के लिए आपको इससे 4 से 5 गुना ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है।
बाजार में आपको कई ब्रांड के कमर्शियल जिम डीलर मिल जाएंगे, जिनसे संपर्क करके आप अच्छे उपकरण मंगवा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप OLX और Quikr जैसी वेबसाइट पर जाकर कम पैसों में इस्तेमाल किए गए फिटनेस इक्विपमेंट खरीद सकते हैं।
जिम से होने वाला मुनाफा उसके स्थान और ग्राहकों पर निर्भर करता है। आमतौर पर एक छोटे जिम की फीस 1000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। अगर आपके जिम से 50 लोग भी जुड़ते हैं, तो आप इससे हर महीने 50,000 रुपये कमा सकते हैं। जितने ज़्यादा नए लोग आपके जिम से जुड़ेंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज़्यादा होगी।
FAQs: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
Q. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans. 12 महीने चलने वाला बिजनेस ई-कॉमर्स स्टोर, फास्ट फूड की दुकान, हेयर सैलून, ब्लॉग्गिंग, किराने की दुकान, नाश्ते की दुकान, कपड़े की दुकान, क्लाउड किचन, मोबाइल रिपेयरिंग आदि हैं।
Q. कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?
Ans. अगर आप कम पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग, डिजिटल मार्केटिंग, लोगो डिजाइनिंग और कंटेंट राइटिंग जैसे बिजनेस की तरफ रुख करना चाहिए। सबसे अच्छी बात ये बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं।